Facts about music

 Hello friends welcome to my blog so today we are learning music facts

1) Youtube की सभी Video में से 20% Music से Related हैं।

2) जितनी गहरी छाप हमारे दिमाग पर संगीत छोड़ता है उतनी कोई और इंसानी अनुभव नही छोड़ सकता।

3) आप जिस तरह का music सुनते हैं दुनिया को भी बिल्कुल उसी तरह देखते हैं।


4) दुनिया का सबसे महंगा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट एक वायलिन है जिसे 2011 में करीब 1 अरब रूपए में बेचा गया।


5) सिर्फ एक से दो घंटे हैडफोन से गाने सुनने से हमारे कान में बैक्टीरिया की संख्या में लगभग 700 प्रतिशत तक का इजाफा होता है।


6) जापान में एक ऐसा भी सड़क है जब आप सही गति से गाड़ी चलाते हो तब संगीत (Music) बजती हैं

7)  80% लोग Music सिर्फ नकरात्मक विचारों से छुटकारा पाने के लिए सुनते हैं।

8) एक रिसर्च के मुताबिक, हमारा दाहिना कान बातों और शब्दों को बेहतर सुन सकता है जबकि बाएं कान से संगीत बेहतर सुना जा सकता है।

9) परमेश्वर का वचन के बाद, संगीत की महान कला दुनिया में सबसे बड़ा खजाना है।

10) पुस्तकों की तरह संगीत भी हमारे जीवन को सकारात्मक या नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है।

11) संगीत व्यक्ति में संवेदना एवं अच्छे गुण जगाकर बुराइयों को मृत्यु की नींद सुला देता है।

12) संगीत वह व्यक्त कर देता है, जिसे कहा नहीं जा सकता और जिस पर चुप रहना भी नामुमकिन होता है।

13) दुनिया में कितनी भी भाषा हो जाए, लेकिन संगीत से अकोई भाषा नही हो सकती है, जिसे सब समझते है।

Comments

Popular posts from this blog

Facts about Amazon Rainforest in Hindi

Another facts in Hindi